Hardik Pandya ने वीडियो के ज़रिए दिया अपने आलोचकों को जवाब!




Hardik Pandya (हार्दिक पांड्या) ने एक इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट डाली हैं। इसमें Hardik Pandya (हार्दिक पांड्या) दिखाते हैं कि कैसे वो अपना सर पकड़ के बैठे हैं। कैसे उनको पिछले ODI वर्ल्ड कप (ODI World Cup) में चोट लगी। कैसे उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। कैसे वो अपने घुटने पर आ गये। फिर कैसे उन्होंने अभ्यास शुरू किया। एक से एक बढ़ कर मुश्किल। फिर जिम में वो घंटों पसीना बहाना। फिर मैदान पर ऐसे खड़े होना, जैसे ये सब कुछ मेरे लिये बच्चे का खेल था। फिर पूरे स्वाग के साथ वर्ल्ड कप (World Cup) की ट्रॉफी के साथ। फिर वो लाखों की भीड़, वो भी मुंबई (Mumbai)  की जो उन्हें कुछ महीने पहले हाये हाये कर रही थी। फिर वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में उनका वो स्वागत। फिर तिरंगे के साथ Hardik Pandya (हार्दिक पांड्या)। वैसे क्रिकेट (Cricket) के महान ओपनर Sunil Gavaskar (सुनील गावस्कर) ने कहा है कि Hardik Pandya (हार्दिक पांड्या) से ज़िद करनी चाहिए कि वो टेस्ट क्रिकेट (test Cricket)  में वापस आ जायें। अगर ऐसा हुआ, तो टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) में इस नवम्बर में हराना मुश्किल हो जाएगा।